Jamshedpur: श्री श्याम बाबा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन 1501 निशान के साथ निकली शोभा यात्रा

जमशेदपुर: श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर बिष्टुपुर में चल रहे श्री श्याम बाबा के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चतुर्थ दिन शनिवार की सुबह देवता का पूजन, महास्नान, हवन, एवं शैयाधिवास धर्मानुष्ठान सम्पन्न हुआ. शनिवार संध्या 4.31 बजे से गाजे-बाजे के साथ श्री श्याम प्रभु के शीश का नगर भ्रमण एवं भव्य निशान पद यात्रा मंदिर परिसर से निकली. यह यात्रा बिष्टुपुर मेन रोड का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची.

 

धर्मानुष्ठान का आयोजन
मुख्य यजमान रेखा-मुकेश अगीवाल ने शाम को निशान की पूजा सहित सुबह के सभी धर्मानुष्ठान सम्पन्न कराए. सभी धार्मिक क्रियाकलापों की देखरेख पांच पुरोहितों—पंडित संजय शर्मा, कमल शर्मा, मनीष शर्मा, बजरंगलाल शर्मा द्वारा की गई. दिनभर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा, और श्याम प्रभु के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया.

शोभा यात्रा का उत्साह
शोभा यात्रा में सबसे आगे बैडबाजा समेत एक वाहन पर सजाया गया श्री श्याम प्रभु का शीश का दरबार एवं दो घुड़सवार के साथ बाबा श्याम और हनुमान जी का बड़ा ध्वज लिए भक्त चल रहे थे. इस यात्रा में 1501 भक्त निशान लिए चल रहे थे, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. सैकड़ों भक्तगण निशान के बिना भी पद यात्रा में शामिल हुए.

 

जयकारों और भजनों का संगम
निशान पद यात्रा के दौरान महिलाएं श्याम भजनों पर झूम रही थीं. भक्तों ने श्याम भजन पर थिरकते हुए जमकर आनंद लिया. शोभा यात्रा के दौरान “जय श्री श्याम,” “शीश के दानी,” “हारे का सहारा” के जयघोष से पूरा मार्ग गूंजता रहा.

 

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के खाटू धाम से पृथ्वी सिंह चौहान (मंत्री, श्री श्याम मंदिर कमिटी खाटू) शनिवार को शहर पहुंचे. सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी द्वारा पृथ्वी सिंह चौहान का स्वागत किया गया. चौहान भी शोभायात्रा में शामिल हुए.

 

आगामी कार्यक्रम
पांचवें दिन रविवार 19 जनवरी की सुबह 11.37 बजे से देवता का पूजन, श्री श्याम प्रभु का प्रथम श्रृंगार, प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती के दर्शन तथा संध्या 7.31 बजे से भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट का ‘पंख’ कार्यक्रम में नेतृत्व और सामुदायिक सेवा पर विशेष सत्र आयोजित

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *