
जमशेदपुर : चोरी के एक पुराने मामले में वांछित सूरज नाग 26 तथा प्रवीण पांडे 27 को शुक्रवार को जेल भेज दिया। सूरज नाग चांदमारी पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी गांव का रहने वाला है। जबकि प्रवीण पांडे रांची के कोकर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के पास से चोरी का लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ गत वर्ष 7 जुलाई को टाटानगर रेल थाना में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों को साकची जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भाजपा नेता को मिस्त्री और गाड़ी खर्च मांगना पड़ा भारी, पति-पत्नी की हुई पिटाई