
जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग ने कुलपति, प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची के प्रमुख प्रोफेसर और सम्मानित पूर्व छात्र ने भाग लिया.
इस वेबिनार का उद्देश्य प्रबंधन में ग्रीष्मकालीन कार्यक्रमों के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान करना था. इसके अलावा, करियर मार्गदर्शन और प्रबंधन के उभरते रुझानों पर चर्चा की गई.
आईआईएम रांची के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
आईआईएम रांची के सहायक प्रोफेसर, डॉ. कृष्ण कुमार सक्सेना ने छात्राओं को प्रबंधन से जुड़ी कई बहुमूल्य जानकारियाँ दी. उन्होंने बताया कि प्रबंधन की मुख्य समस्याएँ क्या हैं और प्रबंधन का भविष्य कैसे आकार ले रहा है. इसके बाद, आईआईएम रांची के एक निपुण पूर्व छात्र स्वराज सिंह ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और वास्तविक दुनिया के उदाहरणों के आधार पर करियर की सलाह दी.
छात्रों का सक्रिय योगदान
इस वेबिनार में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं ने सक्रिय रूप से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान लिया.
प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम के व्यावहारिक पहलुओं की प्रशंसा की, विशेष रूप से व्यावहारिक सलाह और आकर्षक प्रारूप को.
विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण उपस्थिति
डॉ. राजीव वर्मा और डॉ. जगन कुमार, सहायक प्रोफेसर, आईआईएम रांची ने भी इस कार्यक्रम में विशेष सलाह दी और छात्राओं को प्रबंधन क्षेत्र में अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया. बीबीए विभाग के सहायक प्रोफेसर अमित गुंजन, विजय गोविंदराजन और क्लब की छात्राओं ने इस वेबिनार के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड लॉन बॉल को मिलेगा नई ऊर्जा का संबल, डॉ. सुनील खवाड़े उपाध्यक्ष मनोनीत