
रांची: अब धनबाद, रांची, जमशेदपुर और देवघर के प्रधान डाकघरों में ग्राहक खुद ही स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री बुक कर सकेंगे. इसके लिए सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीनें लगाई जा रही हैं. धनबाद स्टेशन रोड के मुख्य डाकघर में यह सुविधा जल्द शुरू होगी. मशीन से ग्राहक अपना पार्सल तौल सकेंगे, शुल्क चुका सकेंगे और रसीद भी तुरंत निकाल सकेंगे. इससे लंबी कतारों और देरी से राहत मिलेगी.
सुविधा के फायदे
खुद बुक करें पार्सल या चिट्ठी
पार्सल का वजन और शुल्क मशीन ही बताएगी
रसीद तुरंत मिलेगी
काउंटर की भीड़ से छुटकारा
डाक विभाग अब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और 24 घंटे सेवा देने की दिशा में भी काम कर रहा है. जल्द ही ग्राहक कभी भी आकर पोस्टिंग कर सकेंगे. यह बदलाव IT 2.0 परियोजना के तहत किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य डाकघरों को और तकनीकी, तेज़ और पारदर्शी बनाना है.
इसे भी पढ़ें :
Indian Post: 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा बंद – भारतीय डाक का ऐतिहासिक फैसला, अब स्पीड पोस्ट से जुड़ेंगी यादें