
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी दाढ़ी बनवाते हुए एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक बेहद दिलचस्प और प्रतीकात्मक संदेश लिखा, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
कसम खाई थी, ठाकुर… बदला लिए बिना दाढ़ी नहीं बनाऊंगा! युद्ध चला… इंतज़ार होता रहा…
कौन जीता, कौन हारा – पता नहीं।
सच क्या था, झूठ क्या – वो भी नहीं मालूम।पर इतना ज़रूर समझ आ गया कि हमारी लड़ाई में ट्रंप जीत गया। अब चेहरा खुद कहने लगा – बस बहुत हुआ… अब कोई तुक नहीं दाढ़ी रखने… pic.twitter.com/ZzzHMrR9aQ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 14, 2025
“ठाकुर… बदला लिए बिना दाढ़ी नहीं बनाऊंगा”
मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा—
“कसम खाई थी, ठाकुर… बदला लिए बिना दाढ़ी नहीं बनाऊंगा!
युद्ध चला… इंतज़ार होता रहा…
कौन जीता, कौन हारा – पता नहीं।
सच क्या था, झूठ क्या – वो भी नहीं मालूम।”
राजनीति की लड़ाई में ट्रंप का नाम क्यों?
पोस्ट में आगे लिखा गया—
“पर इतना ज़रूर समझ आ गया कि हमारी लड़ाई में ट्रंप जीत गया।
अब चेहरा खुद कहने लगा – बस बहुत हुआ… अब कोई तुक नहीं दाढ़ी रखने।”
स्वास्थ्य मंत्री का यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. कुछ लोग इसे राजनीतिक संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे मंत्री की निजी भावनाओं की सार्वजनिक अभिव्यक्ति बता रहे हैं.
संदेश या व्यंग्य—कई तरह की व्याख्याएं
पोस्ट की शैली, शब्दों और संदर्भों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. खास तौर पर “ट्रंप” के उल्लेख को लेकर जिज्ञासा और चुटकी दोनों देखी जा रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह केवल हास्य है, कोई गूढ़ संदेश या राजनीतिक व्यंग्य.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: शहीदों की माटी में राज्यपाल का नमन, स्वतंत्रता सेनानी चानकु महतो की प्रतिमा का किया अनावरण