
पटमदा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रतिनिधिमंडल ने पटमदा प्रखंड के चार पंचायतों – ओड़िया, बनकुंचिया, कुमीर और कसमार में पत्थर खदान, क्रेशर और भारी वाहनों के अवैध संचालन से उत्पन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को एक विस्तृत मांगपत्र सौंपते हुए क्षेत्र की जमीनी स्थिति से अवगत कराया और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.
कई विभागों को दी गई जानकारी
जेएलकेएम के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, मानवाधिकार आयोग, तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सभी संबंधित विभागों और उनके सचिवों से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया है. उनका आरोप है कि इन पंचायत क्षेत्रों में अवैध खनन और वाहनों की आवाजाही से जहां एक ओर पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य भी खतरे में है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये चेहरे
राज्यपाल से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, महासचिव श्याम सुंदर महतो, कैलाश महतो, बिकास महतो, योगेश्वर महतो, भैरव महतो, संजय महतो, छुटुन महतो, सोमेन महतो, गौतम महतो सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. प्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि राज्य सरकार को अविलंब इस अवैध गतिविधि पर नियंत्रण लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में शर्मनाक हरकत, पुलिस पर कार्रवाई की मांग तेज