
देवघर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं समाजसेवी सूरज झा ने नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा से मुलाकात की और देवघर के पुराने बस स्टैंड के बंद होने के कारण आम नागरिकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. सूरज झा ने प्रशासन से इस मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने का अनुरोध किया और आवश्यक सुधारों के लिए कुछ सुझाव भी दिए.
आम जनता की कठिनाइयाँ बढ़ी
सूरज झा ने कहा कि, “बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त आते हैं, जिनमें से कई बसों से यात्रा करते हैं. पुराने मीना बाजार बस स्टैंड से बसों का संचालन होने पर भक्तों को मंदिर तक पहुंचने और पूजा के बाद वापस जाने में कोई परेशानी नहीं होती थी.” उनका कहना था कि अब जब बाघमारा बस स्टैंड से परिचालन की शुरुआत होगी, तो शहर में टोटो और ऑटो का अंधाधुंध परिचालन होगा, जिससे मुख्य मार्गों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी, और स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.
सुझाव: पुराने बस स्टैंड से परिचालन पुनः शुरू किया जाए
सूरज झा ने नगर आयुक्त से यह भी कहा कि, “बाघमारा से लंबी दूरी की बसों का परिचालन किया जाए, जबकि पुराने बस स्टैंड से दुमका, गोड्डा, सारठ, सारवां, मधुपुर जैसे पास के क्षेत्रों के लिए बसें चलानी चाहिए, ताकि आम लोग बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें.”
नगर आयुक्त का आश्वासन
नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने सूरज झा के सभी सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना और इसके समाधान के लिए विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सेवार्थ का रक्तदान शिविर 11 मई को, 101 यूनिट डोनेशन का लक्ष्य