- खेल प्रेमियों और युवाओं ने दिखाया उत्साह, मुख्य अतिथि सोमेश चन्द्र सोरेन रहे उपस्थित
घाटशिला : बागुडिया पंचायत के सुकरीगाड़िया गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों और युवा प्रतिभाओं में उत्साह का माहौल बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिवंगत विधायक एवं स्कूली शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन जी के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन जी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मान बढ़ाया और कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य और चरित्र निर्माण का भी माध्यम हैं।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मजबूत कार्यकर्ता ही मजबूत बूथ का आधार है, और मजबूत बूथ ही जीत की गारंटी
सुकरीगाड़िया टूर्नामेंट ने युवाओं को दिया नई प्रेरणा
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 20,000 रुपये नगद और एक खस्सी के साथ जूनियर जारपा को मिला। द्वितीय पुरस्कार रुशिखा एक्सप्रेस को 15,000 रुपये नगद और खस्सी के रूप में दिया गया। तृतीय और चतुर्थ स्थान क्रमशः कुमांग एफ.सी और सानगी एफ.सी ने प्राप्त किया और उन्हें 15,000 रुपये नगद प्रदान किए गए। इस आयोजन ने स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया और खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर लूटकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने मैदान में दिखाया दमखम
सोमेश चन्द्र सोरेन ने आयोजकों और खिलाड़ियों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में यह टूर्नामेंट और भी व्यापक रूप में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि घाटशिला की पवित्र भूमि से राज्य और देश के कई खिलाड़ी खेल जगत में अपनी पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर घाटशिला प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू और गालूडीह जोन के वरिष्ठ, सक्रिय नेतागण और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। यह आयोजन न केवल खेल की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा बल्कि समुदाय में खेल संस्कृति और अनुशासन की भावना को भी मजबूत करने में सहायक रहा।