
खड़गपुर: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों, कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना है.
आज प्रातः मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने SERSA स्टेडियम से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस फेरी का उद्देश्य “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संदेश को आमजन तक पहुँचाना और विशेषकर रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा.
इस प्रभात फेरी का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं किया. उनके साथ एडीआरएम (ऑपरेशन), एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) समेत सभी विभागों के शाखा अधिकारी भी सम्मिलित हुए. रेलवे कर्मचारी, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों ने भी इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
प्रभात फेरी रेलवे कॉलोनी से होते हुए खड़गपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में समाप्त हुई. वहाँ उपस्थित लोगों के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें साफ-सफाई की महत्ता को रेखांकित किया गया. नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्टेशन, कार्यालय और आवासीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
कार्यक्रम के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. यह अभियान 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्यशालाओं और अस्पतालों में सफाई और स्वच्छता के स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: थोड़ी देर में IIT-ISM धनबाद पहुँचेंगी राष्ट्रपति, 20 गोल्ड मेडलिस्ट समेत 1800 छात्रों को देंगी डिग्री