Kharagpur: अब स्टेशन से अस्पताल तक चलेगा सफाई अभियान, खड़गपुर मंडल से शुरू हुई जागरूकता की मुहिम

Spread the love

खड़गपुर:  स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों, कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना है.

आज प्रातः मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने SERSA स्टेडियम से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस फेरी का उद्देश्य “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संदेश को आमजन तक पहुँचाना और विशेषकर रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा.

इस प्रभात फेरी का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं किया. उनके साथ एडीआरएम (ऑपरेशन), एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) समेत सभी विभागों के शाखा अधिकारी भी सम्मिलित हुए. रेलवे कर्मचारी, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों ने भी इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.

प्रभात फेरी रेलवे कॉलोनी से होते हुए खड़गपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में समाप्त हुई. वहाँ उपस्थित लोगों के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें साफ-सफाई की महत्ता को रेखांकित किया गया. नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्टेशन, कार्यालय और आवासीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. यह अभियान 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्यशालाओं और अस्पतालों में सफाई और स्वच्छता के स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: थोड़ी देर में IIT-ISM धनबाद पहुँचेंगी राष्ट्रपति, 20 गोल्ड मेडलिस्ट समेत 1800 छात्रों को देंगी डिग्री


Spread the love

Related Posts

Jhargram: किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देगा मिदनापुर, ‘अमर किशोर संगीत संध्या’ 4 अगस्त को

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  मिदनापुर शहर की सांस्कृतिक फिजाओं में किशोर कुमार की यादें फिर से जीवंत होने वाली हैं. 4 अगस्त की शाम विद्यासागर स्मारक मंदिर में ‘अमर किशोर संगीत…


Spread the love

Jhargram: पति से तकरार के बाद बच्चा लिए महिला निकली घर से, पुलिस ने समय रहते बचाया

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम जिले के संकराइल ब्लॉक अंतर्गत कुलटिकरी इलाके में शुक्रवार रात एक महिला और उसके छोटे बच्चे की उपस्थिति ने विश्रामगृह में ठहराव के बीच हलचल मचा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *