
जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने मातृ पोषण एवं शिशु देखभाल सप्ताह के अवसर पर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को साकार करते हुए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
पहला कार्यक्रम महिला सफाईकर्मियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें 50 से अधिक महिलाओं को पौष्टिक आहार जैसे गुड़, चना, सोया बड़ी, डेटोल साबुन और हॉर्लिक्स वितरित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब की महिला सशक्तिकरण डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लायन सारिका सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मी सिर्फ शहर को स्वच्छ रखने का कार्य नहीं करतीं, वे मातृत्व की भूमिका भी निभाती हैं। ऐसे में उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को स्वयं की सेहत के लिए जागरूक होने की सलाह दी और यह भी बताया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ समाज की नींव रख सकती है।
एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने महिला सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि वे हमारे समाज की अनदेखी नायिकाएं हैं, जो निःस्वार्थ सेवा करती हैं। क्लब अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए क्लब के सदस्यों को इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मनोज सोनी, राजेश सिंह, ज्योति सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संदीप सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
दूसरा कार्यक्रम एक दिन पूर्व सीतारामडेरा में आयोजित किया गया था, जिसमें क्लब की सदस्य ज्योति सिंह ने 50 से अधिक नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान, सही आहार, और मातृ-शिशु देखभाल से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य शिशु के प्रारंभिक विकास में माँ की भूमिका को समझाना और उन्हें व्यावहारिक सलाह देना था।
इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से लायंस क्लब भारत ने माताओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया। क्लब की यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: अब झारखंड में ग्रीन कार्डधारियों को किसी भी दिन मिलेगा राशन, बैकलॉग की समस्या भी खत्म