सरायकेला: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन और भवन परिवर्तन को लेकर पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1100–1200 से अधिक न हो।
साथ ही यह तय हुआ कि—ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 2 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 4 मतदान केंद्र संचालित होंगे, ताकि सुविधा, सुरक्षा और पहुँच सुगम रहे।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों का अद्यतन विवरण
50 – ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र : 340
प्रस्तावित मतदान केंद्र : 366
वर्तमान भवन : 235
प्रस्तावित भवन : 266
51 – सरायकेला विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र : 431
प्रस्तावित मतदान केंद्र : 466
वर्तमान भवन : 292
प्रस्तावित भवन : 318
57 – खरसावाँ विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र : 282
प्रस्तावित मतदान केंद्र : 300
वर्तमान भवन : 238
प्रस्तावित भवन : 240
जिला का समग्र अद्यतन सारांश
कुल वर्तमान मतदान केंद्र : 1053
कुल प्रस्तावित मतदान केंद्र : 1132
कुल वर्तमान भवन : 765
कुल प्रस्तावित भवन : 824
अर्थात् जिले में 79 नए मतदान केंद्र और 59 भवन परिवर्तन प्रस्तावित हैं।
बैठक में मतदान केंद्रों के आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए। सभी सुझावों को संकलित कर निर्वाचन आयोग, झारखंड को भेजा जाएगा।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों के पुनर्गठन का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा देना, मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाना तथा आगामी चुनावों की तैयारी को व्यवस्थित करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों से सहयोग और सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।