बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के टी.पी.एस. डीएवी पब्लिक स्कूल में हाल ही में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन बड़े उत्साह और भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाना और पुस्तकालय संस्कृति को मजबूत करना था।
सप्ताह भर चली गतिविधियों में छोटे छात्रों ने पुस्तकालय का भ्रमण कर विभिन्न पुस्तकों को जाना और उनकी जानकारी हासिल की। कक्षा तीसरी से पांचवीं के छात्रों के लिए बुकमार्क मेकिंग और कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए बुक कवर डिज़ाइनिंग का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी कला और कल्पना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को पुस्तकालय और साहित्य पर आधारित हॉम असाइनमेंट दिए गए, जिससे उनकी सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष संध्या रानी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्ञान-संसाधनों से जोड़ना था। प्राचार्य मुकेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अध्ययन की सकारात्मक संस्कृति और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। सप्ताह भर चलने वाले इस सफल आयोजन ने छात्रों में पुस्तकालय के प्रति आकर्षण और सीखने के उत्साह को और प्रबल किया।