Deoghar: चार मई को जिले में NEET परीक्षा, रहेगी कड़ी निगरानी – केंद्रों पर होगी विशेष सुविधा

Spread the love

देवघर: चार मई को देवघर जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की.डीसी ने जानकारी दी कि परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी, लेकिन उन्हें सुबह 11 बजे तक अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. प्रवेश द्वार पर बायोमेट्रिक जांच और रिकॉर्डिंग की व्यवस्था रहेगी. डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चेकलिस्ट तैयार करने और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं का विशेष ख्याल
उपायुक्त ने सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, समुचित प्रकाश व्यवस्था और आवश्यकतानुसार टेंट लगाने के निर्देश दिए. परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के जिम्मे सौंपी गई है.
यातायात व्यवस्था को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि जाम के कारण किसी परीक्षार्थी को परेशानी न हो.

सख्त सुरक्षा निर्देश और सख्त कार्रवाई की चेतावनी
परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा में बैठने या नकल करने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डीसी ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. साथ ही सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी, जो धोखाधड़ी और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया है.

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में नगर आयुक्त रोहित कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, यातायात प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Potka : खैरपाल शिव मंदिर में पहलगाम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Domicile Policy : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू

Spread the love

Spread the loveपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब शिक्षकों की भर्ती में बिहार के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *