
देवघर : शहर के बाघमारा में बना नया बस स्टैंड गुरुवार से शुरू हो गया है। सुबह में पहली बस सुल्तानगंज के लिए खुली। वैसे बस ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल है, लेकिन कुछ बस मालिक हड़ताल से अलग है और नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन कर रहे हैं। डीसी विशाल सागर ने बताया कि गुरुवार से बाघमारा आईएसबीटी (ISBT) से बसों का परिचालन सुचारू रूप से शुरु हो गया है। नए आईएसबीटी से बसों के संचालन से जहां यात्रियों में उत्साह देखने को मिला रहा है, वही बस स्टैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं पाकर यात्री भी प्रसन्न हैं।