
गुवा : नोवामुंडी कॉलेज द्वारा सोमवार को नोवामुंडी मुख्य सड़क के किनारे रामनवमी के पावन अवसर पर एक विशेष जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भव्य जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडे शरबत और तरबूज की व्यवस्था की गई। यह आयोजन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर का विधिवत उद्घाटन नोवामुंडी के अवर निरीक्षक वासुदेव एवं नोवामुंडी बाजार समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिक्षकों की सेवा और समर्पण भाव की सराहना
वासुदेव ने छात्रों और शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा और समर्पण भाव की सराहना की। इस अवसर पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक, समाज सेवी बबलु झा, मोहम्मद ख्वाजा , पुरुषोत्तम अग्रवाल, विजय कुमार दास, साधु सिंह, रघुनाथ राउत, विजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। नोवामुंडी मुस्लेमिन अंजुमन कमिटि के सदस्य अनवर खान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सहयोग, भाईचारा एवं सौहार्द की भावना को बल मिलता है।
रामभक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
इस भव्य जुलूस में हजारों की तादात में रामभक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोग उत्साह और श्रद्धा से जुलूस में शामिल हो रहे थे। गर्मी के बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। एसे में NSS इकाई द्वारा संचालित यह सेवा शिविर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। लोगों ने पूरे सम्मान और प्रसन्नता के साथ शरबत और तरबूज ग्रहण किया।
स्वयंसेवकों ने भाग लिया
इस सेवा कार्यक्रम में NSS इकाई के कुल 50 के संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लेकर अनुशासन और सेवा भावना का परिचय पूरी निष्ठा से किया। इस अवसर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कुशलतापूर्वक कार्य को पूरा किया। उन्होंने कतारबद्ध रूप से श्रद्धालुओं को शरबत और तरबूज वितरित किए। सेवा कार्यों के संचालन में कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि- ” इस तरह के सामाजिक कार्यों से छात्रों में सेवा, सहयोग और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।
कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा की गई
उपस्थित श्रद्धालु एवं आम नागरिकों के द्वारा भी कॉलेज प्रशासन की इस प्रेरणादायक पहल की प्रशंसा की गई। सेवा शिविर में शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, साबिद हुसैन, कुलजिंदर सिंह, धनीराम महतो, दिवाकर गोप,नरेश पान, तन्मय मंडल, संतोष पाठक, भवानी कुमारी, सुमन चातोम्बा, मंजूलता, जगन्नाथ प्रधान, दयानिधि प्रधान, गुरु चरण आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :Gamharia : गम्हरिया के डबल रोड में मां के जगराता में रातभर झूमे श्रद्धालु