
सरायकेला: सरायकेला जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के दुलमी घाटी के पास सोमवार सुबह एक ट्रेलर और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस वक्त हुई जब नारागाडीह और रांका गांव के तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांड्रा के शादी समारोह से चौका लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायल युवकों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से चांडिल अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि सुनाल किस्कू की हालत बेहद गंभीर थी और जोगेंद्र टुडू को कमर में गंभीर चोटें आई हैं। जोगेंद्र चांडिल पॉलीटेक्निक कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
मौत बरसाती सड़क, कब होगी व्यवस्था?
चौका-कांड्रा सड़क एक बार फिर हादसे की वजह से चर्चा में है। यह सड़क घाटी क्षेत्र से गुजरती है और आए दिन यहां जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोग लगातार सड़क चौड़ीकरण, स्पीड कंट्रोल और संकेत चिह्नों की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि हर दिन किसी न किसी को जान का खतरा बना रहता है। सवाल यह है कि कब जागेगा प्रशासन?
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की पहल पर शुरू हुआ सफाई अभियान