Patamda: ग्राम प्रधान ने शुरू की शुगर फ्री शकरकंद की खेती, होगा सेहत और आमदनी का दोहरा लाभ

Spread the love

पटमदा: पटमदा के गाड़ीग्राम गांव के ग्राम प्रधान बुचेन लाया ने उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाते हुए दो बीघा भूमि पर शुगर फ्री शकरकंद की खेती की शुरुआत की है. इस पहल में उन्हें आटी पुआल मशरूम प्रा. लिमिटेड वंदोवान के एमडी डॉ. अमरेश महतो का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

विकसित भारत मिशन से जुड़ती कृषि

इस मौके पर डॉ. महतो ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का सामना करने और देश के सतत विकास को गति देने के लिए उन्नत कृषि तकनीकों का उपयोग आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 मिशन के तहत बीईएफ (BEF) द्वारा “2047 तक विकसित भारत संवाद और पुरस्कार” योजना शुरू की गई है. इसी कड़ी में बुचेन लाया की भूमि पर शर्करा और ग्लूटन मुक्त नारंगी गूदे वाली शकरकंद की खेती की जा रही है, जो मात्र तीन महीनों में तैयार हो जाती है.

स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी खेती

यह शुगर फ्री शकरकंद मधुमेह, कैंसर और गैस्ट्रिक रोगियों के लिए एक उत्कृष्ट आहार है. इस फसल के साथ-साथ पेडीस्ट्रा मशरूम, कसाबा और सीआर धान 310 की खेती भी की जाएगी. डॉ. महतो ने बताया कि इस खेती में पानी और मेहनत की आवश्यकता कम होती है, जबकि मुनाफा अधिक होता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.

महिला और आदिवासी किसानों को मिलेगा विशेष लाभ

पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के अन्य किसान भी इस तरह की खेती अपनाने के लिए आगे आ रहे हैं. इस अभियान के तहत महिला एवं आदिवासी किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

कृषि जागरूकता में बढ़ता सहयोग

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और दीनबंधु ट्रस्ट के महासचिव नागेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे. अन्य प्रमुख लोगों में महेंद्र लाया, महादेव लाया, भूपेंद्र सिंह, समर सिंह, अरुण मांडी, विशोखा लाया और गुलापी लाया सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे. सभी ने इस पहल की सराहना की और कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया.

 

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: किसानों को खेती के लिए मिला आधुनिक कृषि उपकरण, खेती को बढ़ावा देने की पहल


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: खरीफ कार्यशाला से बढ़ेगी खेती की क्षमता, किसानों को मिली तकनीकी जानकारी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  संयुक्त कृषि भवन, खासमहल, परसुडीह स्थित आत्मा सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त…


Spread the love

Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए एक नई पहल की है। प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *