
पटमदा: पटमदा प्रखंड के माचा स्थित टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण सभागार में 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जीएम गौतम कुमार, श्रुति रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना, नाबार्ड डीडीएम जस्मिता बास्के , एलडीएम संतोष कुमार, टी एस आर डी के निदेशक नंदलाल बक्सी, रूपा बक्सी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करना
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषि उद्यमिता विकास के लिए ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करना है।इस दौरान नाबार्ड जीएम गौतम कुमार ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं।जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर विभाग से हर संभव सहयोग कर मछली पालन को बढ़ावा देने का प्रयास जारी है।वही सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का पंजीयन ओर बीमा भी करवाया जाएगा।
मछ्ली पालन का अवलोकन कर
बिडरा के मत्स्य उद्यमी स्वपन केवर्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को अपने फॉर्म के तालाबों में मछ्ली पालन का अवलोकन करवाया।इस दौरान प्रशिक्षु के रूप में रांची के नीरज कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण दिया।उन्होंने कहा के प्रशिक्षण में क्षेत्र के युवाओं की अच्छी भागीदारी दिख रही हैं।इस क्षेत्र में मत्स्य पालन का बेहतर विकल्प दिखा रहा हैं।वही सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं का विभाग के पोर्टल में पंजीयन भी करवाया जा रहा है।