
जमशेदपुर: गोविंदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि डेंगू से एक व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने बीते छह दिनों से खुद मोर्चा संभाल रखा है. वे जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर रोज़ सुबह सफाई कार्य में जुट जाते हैं. उनके साथ पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बगा और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी दिन-रात सफाई और जागरूकता के लिए मेहनत कर रहे हैं.
लोगों का आरोप है कि क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियाँ अपने सामाजिक दायित्व से पूरी तरह मुंह मोड़ चुकी हैं. जब डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है, तब न तो उनके सीएसआर फंड का कोई उपयोग हो रहा है और न ही प्रशासन की ओर से पर्याप्त प्रयास दिख रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कंपनियों के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करेंगे.
आज सफाई अभियान के छठे दिन शिव मंदिर, सामुदायिक विकास मैदान, डबल स्टोरी कॉलोनी और बेसिक स्कूल के पास से भारी मात्रा में कचरा हटाया गया. हर दिन किसी न किसी मुहल्ले को साफ करने का लक्ष्य रखा जा रहा है. डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल गंदगी हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सामूहिक प्रयासों से महामारी पर काबू पाना है.
इसे भी पढ़ें :