
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप मुख्य सड़क पर लंबे समय से जमा कचरे के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बारिश के चलते यह कचरा सड़ने लगा था जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही थी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था। यह मार्ग बागबेड़ा बाजार, स्कूल और रेलवे स्टेशन से जुड़ता है, जिस पर प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं।
पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुनील गुप्ता के आग्रह पर क्षेत्रीय विधायक संजीव सरदार ने जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर परिषद की टीम ने सफाई अभियान चलाकर करीब 40 से 50 क्विंटल कचरा ट्रैक्टर की मदद से हटाया।
सफाई अभियान के बाद बागबेड़ा कॉलोनी की मुख्य सड़क अब पहले की तुलना में पूरी तरह साफ हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव सरदार, नगर परिषद और पंसस सुनील गुप्ता का आभार प्रकट किया।
पंसस सुनील गुप्ता ने सफाई कार्य के उपरांत क्षेत्रवासियों और बाजार क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे कचरा सड़क पर न फेंकें और क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “बागबेड़ा को साफ-सुथरा बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस पहल की सफलता के उपलक्ष्य में पंसस सुनील गुप्ता ने विधायक संजीव सरदार और जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :13 जुलाई को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था जाएगा बाबाधाम, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित