
पोटका : पोटका प्रखंड क्षेत्र के दर्जनभर पीडीएस दुकानदारों के खाद्यान्न में एनआईसी रांची के द्वारा कटौती की गई है. जिसके कारण डीलरों में नाराजगी है. इस संबंध में शनिवार को पोटका प्रखंड के जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि खाद्यान्न में कटौती के कारण लाभुकों के राशन वितरण में समस्या होगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की कुछ दुकानों को दूसरे दुकान से टैग किया गया था. भुलवश टैग किए गए दुकानदार ने निलंबित दुकानदार के पॉश मशीन से खाद्यान्न का वितरण कर दिया. जिसके कारण एनआईसी ने खाद्यान्न की कटौती कर ली. अनवर अली ने बताया कि एनआईसी ने नियम का हवाला दिया हैं कि जिसका दुकान हैं उसकी मशीन से ही वितरण करना है. इस मामले में दुकानदार से मानवीय चुक हुई है. दुकानदार ने किसी प्रकार की अनाज की कालाबजारी नहीं की हैं. ऐसे में अगर कटौती को वापस नहीं किया गया तो दुकानदार आंदोलन को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यपाल से मिला पीडीएस डीलर्स संघ का प्रतिनिधिमंडल, 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा