
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित देव वाटिका में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम संस्था आर्शीवाद के तत्वावधान में आयोजित होगी. समारोह में बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 120 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी हैं. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे राज्यपाल
उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा भी मौजूद रहेंगे. राज्यपाल मेधावी विद्यार्थियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान मकर सम्मानित करेंगे.वहीं सोमवार को घाटशिला एसडीएम सुनील चंद, डीएसपी अजीत कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने वन विश्रामागार से कार्यक्रम स्थल देव वाटिका तक पैदल मार्च किया और सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेज का भी गहन निरीक्षण किया और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू और बाप्तु साहू से तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
यह भी पढ़ें : Ayodhya: राम दरबार की स्थापना का शुभारंभ, स्वर्ण कलशों से दमके मंदिर के शिखर- 3 जून से होगी दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा