
रामगढ़: सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीपीएमयू टीम भी उनके साथ मौजूद रही. निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, ओपीडी, वार्ड, मातृ शिशु पोषण केंद्र (MTC), डेंटल विभाग, ऑपरेशन थियेटर (OT), एनसीडी स्क्रीनिंग, स्टोर रूम आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई.
दवाएं तो पूरी, लेकिन यूनिफॉर्म और स्वच्छता पर सवाल
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है, जो एक सकारात्मक संकेत है. हालांकि, कई कर्मी निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं थे. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई. इस पर सिविल सर्जन ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों को सुधार के निर्देश दिए.
कर्मियों को निर्देश: समय पर आएं, बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाएं
निरीक्षण के उपरांत डॉ. प्रसाद ने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को समय पर कार्यस्थल पर पहुंचने और अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीएएम (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) को सभी लंबित कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान दो कर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सिविल सर्जन ने उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य चिकित्सक एवं BPMU टीम के सदस्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagora: प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूरी, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया व्यवस्थाओं निरीक्षण