
पश्चिम सिंहभूम: बकरीद पर्व को लेकर सोमवार शाम 5 बजे गुवा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से 7 जून को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर सहमति बनी। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से सतर्क रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सऐप आदि पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सभी समाज से एकता और सहयोग की अपील
उन्होंने सभी समुदायों से पर्व को मिल-जुल कर मनाने की अपील की। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया गया ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। बकरीद के दिन गुवा मस्जिद में पुलिस बल की तैनाती की भी जानकारी दी गई। शांति समिति की इस बैठक में नोवामुंडी भाग एक की जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत की मुखिया पदमीनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, जानो चातर, सुमित्रा पूर्ति, नाजिर खान, जयसिंह नायक, राकेश कुमार झा, दिलावर खान, सुमी चतार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: नरेश हेम्ब्रम बने RJD के मांडू प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत सचिवालय में हुआ चुनाव