
जादूगोड़ा: अखिल भारतीय संथाली शिक्षा और संस्कृति अकादमी (असेका) द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन संथाली बोर्ड परीक्षा आगामी 7 जून से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगी. यह जानकारी असेका के महासचिव शंकर सोरेन और भुरका ईपिल ओलचिकी ईतुन आसड़ा के सचिव लोबो मुर्मू ने नरवा पहाड़ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम
परीक्षा तीन चरणों में निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की जाएगी:
7 जून:
पहली पाली (प्रातः 9 बजे): संथाली साहित्य
दूसरी पाली: सामान्य ज्ञान
8 जून:
पहली पाली: सामाजिक विज्ञान
दूसरी पाली: विज्ञान
9 जून (संशोधित तिथि):
यह परीक्षा पूर्व में 15 जून को प्रस्तावित थी, जिसे अब रजो संक्रांति को ध्यान में रखते हुए 9 जून को आयोजित किया जाएगा.
असेका द्वारा नरवा पहाड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यूसिल कॉलोनी में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें परीक्षा देने में सुविधा हो. इससे विशेषकर दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के छात्रों को लाभ होगा.
इसे भी पढ़ें : Baharagora: प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूरी, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया व्यवस्थाओं निरीक्षण