
रामगढ़: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मांडू प्रखंड का 2025-2028 कार्यकाल के लिए चुनाव शनिवार को पंचायत सचिवालय मांडू डीह में संपन्न हुआ. यह चुनाव शांतिपूर्ण
माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें प्रखंड के दर्जनों नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. चुनाव की अध्यक्षता मांडू प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संजय यादव ने की, जबकि संचालन सहायक प्रखंड निर्वाचक पदाधिकारी अलाउद्दीन मंसूरी ने किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया गया. चुनाव में सर्वसम्मति से नरेश हेम्ब्रम को मांडू प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही उमेश कुमार दास एवं अयूब अली को जिला प्रतिनिधि (डेलीगेट) के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया.
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
चुनाव में झारखंड प्रदेश राजद के वरिष्ठ नेता जनाब शाहिद सिद्दिकी, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, मोहम्मद जब्बार, भानू प्रताप यादव, निरंजन कुमार प्रसाद, बासुदेव गंझु, गुलाम रब्बानी, कृष्णा यादव, संदीप कुमार, विकास गोप, अंजलि मुर्मू, ललित मुर्मू, रेशमी टुडू, राजकुमार केसरी, अरशद अंसारी, सतीश यादव समेत कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: मांडू स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, यूनिफॉर्म में नहीं थे कर्मी, साफ-सफाई पर उठे सवाल