
देवघर: सारवां प्रखंड के बनियाडीह गांव में हाल ही में 12 वर्षीय दलित बच्चे की हत्या की घटना पर राज्य सरकार हरकत में आ गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के अल्पसंख्यक एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने संज्ञान लिया है. मंत्री के निर्देश पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने गांव पहुंचा. टीम में श्याम कांत झा, नंदकिशोर दास, गोपाल दास, सत्येंद्र हाजरा और मुनेश्वर मांझी शामिल थे. नेताओं ने परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा
झामुमो नेताओं ने मृतक परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सारवां थानेदार से फोन पर परिजनों की बात करवाई गई, ताकि अब तक की जांच की जानकारी सीधे उन्हें दी जा सके. जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने सारवां बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि वे पीड़ित परिवार से मिलकर नियमानुसार उन्हें सहायता उपलब्ध कराएं. उन्होंने मौके पर ही मंत्री हफीजुल हसन से फोन पर बात कराई और पूरी स्थिति से अवगत कराया.
मंत्री ने परिजनों से कहा– “राज्य सरकार आपके साथ है”
फोन पर मंत्री हफीजुल हसन ने परिजनों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने को कहा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: AIIMS प्रबंधन के दवाब में काम करने पर बदली सुर में दिखे स्वास्थ्य मंत्री, कहा – पर्दा जो हट गया तो राज खुल जाएगा