Chaibasa: देवी दुर्गा की प्रतिमा के अपमान पर उबाल, बाजार बंद कर जताया विरोध

Spread the love

गुवा:  गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव स्थित वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा से साड़ी और आभूषणों को हटाकर फेंके जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। शनिवार रात हुई इस घटना के खिलाफ रविवार को गुवा बाजार पूरी तरह बंद रहा। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य को लेकर स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त विरोध दर्ज कराया।

सुबह से ही संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानदारों से बाजार बंद रखने की अपील की, जिसे व्यापक समर्थन मिला। गुवा की हर दुकान, प्रतिष्ठान और व्यापारिक गतिविधि बंद रही। विरोध में शामिल लोगों का कहना था कि यह केवल एक मूर्ति से जुड़े सामानों को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं है, बल्कि सीधे आस्था पर हमला है।

विरोध प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन तेज होगा। उनका कहना था कि लोगों की सहनशीलता की परीक्षा न ली जाए।

इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा खुद रविवार को गुवा पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी नीतीश कुमार से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। कोड़ा ने इसे सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश बताया और कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जनता का भरोसा बना रहे।

गुवा थाना में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में निराशा और नाराजगी गहराती जा रही है।

यह भी उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले भी इसी मंदिर में एक अपमानजनक घटना घटी थी, लेकिन तब प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार जनता और संगठनों ने स्पष्ट किया है कि वे चुप नहीं बैठेंगे।

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा डाकघर घोटाले से मचा हड़कंप, खाताधारकों में गहरी चिंता – सरकार से अब ‘पैसे’ नहीं ‘भरोसे’ की मांग


Spread the love

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *