
औरंगाबाद: महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी औरंगाबाद जिले के देव स्थित प्राचीन देव सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक आनंद शंकर सिंह, राजद विधायक डब्लू सिंह, राजद प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह समेत महागठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे। मंदिर न्यास समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
पूजा के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा – “हर अंधकार से लड़कर न्याय के सूर्योदय की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली।”
इसे भी पढ़ें : प्रेमानंद महाराज पर Khesari Lal Yadav की अपील से सोशल मीडिया गरम, कहा – हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं