
दरभंगा: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. वह वहां छात्रों से संवाद करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई. बावजूद इसके, राहुल गांधी पीछे के रास्ते से पैदल ही छात्रावास पहुंच गए और वहां मौजूद छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, “प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन नहीं रोक सका. मुझे कोई शक्ति नहीं रोक सकती क्योंकि आपकी ताकत मेरे पीछे है.”
“जाति जनगणना से डरते हैं मोदी”
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “हमने संसद में प्रधानमंत्री से साफ कहा कि आपको जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी. संविधान को माथे पर लगाना ही पड़ेगा. डर के मारे नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा कर दी है. मगर वे इसके सच्चे समर्थक नहीं हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये सरकार अडानी-अंबानी की है. आपकी नहीं. वे जाति जनगणना, आरक्षण और संविधान—तीनों के खिलाफ हैं.”
“शिक्षा, परीक्षा और अधिकारों से वंचित किए जा रहे हो”
राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी वर्ग पर हर समय अत्याचार हो रहा है. “आपको शिक्षा के रास्ते रोका जा रहा है. परीक्षा में पेपर लीक किए जाते हैं. सिस्टम आपके विरुद्ध है.”
तीन मांगें—जिन्हें लेकर आए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने तीन प्रमुख मांगों को छात्रों के सामने रखा:
संपूर्ण जाति जनगणना: जैसा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में किया है, वैसे ही पूरे देश में कराई जाए.
प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू हो: उन्होंने आरोप लगाया कि न तो केंद्र और न ही बिहार सरकार इसे लागू कर रही है.
एससी-एसटी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले: जो बजट इनके लिए है, वह पूरी तरह इन्हें मिले.
“आप 90 परसेंट हो—अपनी ताकत पहचानो”
छात्रों को प्रेरित करते हुए राहुल गांधी बोले, “आप 90 प्रतिशत हैं. लेकिन आपको भटकाया जाता है, डराया जाता है, गुमराह किया जाता है. इस देश में आपके लिए जगह कम कर दी गई है. मैं आपसे कहने आया हूं—अपनी शक्ति को पहचानिए.”
इसे भी पढ़ें : bihar election : 15 मई को बिहार आएंगे राहुल गांधी, देखेंगे फिल्म ‘फुले’