
रामगढ़: रामगढ़ में उपायुक्त चंदन कुमार के निदेशानुसार उत्पाद विभाग ने कुलही में स्थित विभिन्न होटलों और ढाबों में छापेमारी की. इस दौरान 35 लीटर अवैध चुलाई शराब और 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया¹.
बरामदगी के विवरण
– जीतू महतो के होटल से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और 6.50 लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया.
– गंगाराम महतो के होटल से 20 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया.
– उमेश महतो के होटल से 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
कार्रवाई के बारे में
इस कार्रवाई में कुल 3 अभियोग दर्ज किए गए. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: डीसी ऑफिस के कर्मचारी की हत्या, भाभी ने दी थी सुपारी