Jamshedpur: गोलमुरी में रोलेक्स सर्कस का हुआ भव्य उद्घाटन, विधायक पूर्णिमा दास ने किया शुभारंभ

Spread the love

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान में कोलकाता की प्रसिद्ध रोलेक्स सर्कस का शुभारंभ हुआ. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास ने फीता काटकर सर्कस का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सर्कस अब धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर है. एक समय था जब सर्कस बड़े पैमाने पर आयोजित होता था और यह केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि लोगों के लिए रोजगार का स्रोत भी था.

उन्होंने कहा कि आज लोग टीवी और मोबाइल में ही मनोरंजन खोजते हैं, लेकिन सर्कस की जगह कोई नहीं ले सकता. इसमें विभिन्न कलाओं का समावेश होता है और कलाकारों का प्रदर्शन अद्भुत होता है. सरकार को सर्कस को संरक्षण देने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.

दास ने कहा कि सर्कस मनोरंजन का वह माध्यम है, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है और अनेक लोगों को जीविका भी देता है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सरकार को सर्कस के प्रचार, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रयास करने चाहिए.

सर्कस मैनेजर आर.के. सिंह ने बताया कि सर्कस में कुल 80 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार शामिल हैं. आग से सुरक्षा के लिए परिसर में अग्निशमन यंत्र की समुचित व्यवस्था की गई है.

उन्होंने जानकारी दी कि रोलेक्स सर्कस जमशेदपुर में एक महीने तक चलेगा. दर्शकों की प्रतिक्रिया के अनुसार अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. सर्कस प्रतिदिन तीन शो में प्रस्तुत किया जाएगा — दोपहर 1 बजे, शाम 4 बजे और रात 7 बजे. टिकट दर 100, 150 और 200 रुपये तय किए गए हैं. एडवांस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

उद्घाटन के अवसर पर सर्कस के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी आनंदित हो उठे. उद्घाटन के दिन सर्कस मैदान में भारी भीड़ उमड़ी रही.

इसे भी पढ़ें : Gamharia: काम के दौरान घायल हुए रोहन लोहार को JLKM ने दिलाया न्याय, कंपनी ने मानी मांगें


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *