
Chandil: आद्रा मंडल में 28 अप्रैल से 4 मई 2025 तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं:
रद्द की जाने वाली ट्रेनें
– 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 28-30 अप्रैल और 2-4 मई को रद्द रहेगी।
– 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 4 मई को रद्द रहेगी।
– 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस: 28 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ (शॉर्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन)
– 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर: 28 अप्रैल, 2 मई और 4 मई को प्रभावित रहेगी। अधिक जानकारी के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें या रेलवे अधिकारियों से संपर्क करें।