
गुवा: किरीबुरु निवासी और समाज सेवा को समर्पित संतोष कुमार पंडा को उनकी मानवीय सेवाओं के लिए मानवाधिकार परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है. पंडा को यह सम्मान उनके निरंतर समाजोपयोगी कार्यों, विशेषकर सारंडा के दूरस्थ वन क्षेत्रों में गरीब, असहाय, बच्चों और महिलाओं के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया गया.
बताया गया कि संतोष पंडा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवीय मदद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने कई बार जरूरतमंदों को वस्त्र, भोजन और शिक्षा की व्यवस्था कर उनका जीवन संवारा. रक्त की कमी से जूझ रही माताओं और गंभीर रोगियों के लिए वे समय पर रक्तदान कर ‘जीवनदूत’ के रूप में चर्चित हो चुके हैं.
उनकी सेवा भावना और समर्पण ने इलाके में एक नई जागरूकता और उम्मीद की किरण जगाई है. मानवाधिकार परिषद द्वारा मिले इस सम्मान पर क्षेत्रवासियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें हार्दिक बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा सिंगिंग स्टार परिवार ने पार्श्व गायक मो.रफी को पुण्यतिथि पर किया याद