
सरायकेला: राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 के दूसरे दिन शनिवार की संध्या बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां: बंगाल, उड़ीसा और झारखंड की लोकविरासत का मिलन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उड़ीसा के संबलपुरी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, बंगाल से आए कलाकारों ने मोहिनीअट्टम जैसी शास्त्रीय नृत्यशैली की सजीव प्रस्तुति दी.
स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी चमक बिखेरी. उन्होंने संथाली लोक नृत्य, कथक और अन्य पारंपरिक विधाओं के माध्यम से मंच को जीवंत कर दिया.
तीन दिवसीय आयोजन का समापन छऊ नृत्य से
यह तीन दिवसीय महोत्सव 13 अप्रैल को रात्रि जागरण और छऊ नृत्य की विशेष प्रस्तुति के साथ समापन की ओर बढ़ेगा. इस अवसर पर स्थानीय छऊ कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न कला केंद्रों से आए दल भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
जन सहभागिता और प्रशासन की सराहना
कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन की यह पहल सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.