
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय,चांडिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल में सभी कक्षों को क्रम वार देखा और कागजातों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त नें सभी तरह के पंजियो,आवेदनों एवं दस्तावेजों का भी निरीक्षण कर पंजीयों के नियमित संधारण डाटा उसके रख-रखाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कार्यालय की मरमत्ती कार्य का अवलोकन किया
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त नें अनुमंडल कार्यालय की मरमत्ती कार्य का अवलोकन किया तथा सुरक्षा मनको को ध्यान में रखकर गुणवता पूर्ण कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त नें कहा कि विभिन्न मामलों से सम्बन्धित आवेदन का निष्पादन के लिए अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार लगाकर आवेदनों का नियमानुसार निश्चित सामयावधी में निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालय या जिला मुख्यालय का चक़्कर ना लगाना पड़े।
इस अवसर पर अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास कुमार राय, उप रजिस्टर चांडिल धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: कांड्रा में रेल पटरी पर महिला का शव बरामद