
चाण्डिल : जिला के चांडिल अनुमण्डल अंतर्गत कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के जानुम गाँव के टोला पलाशडीह में बीती रात को अचानक झुंड से बिछड़े एक हाथी ने आकर कई घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मुश्किलों का सामना करना पड़ा
हाथी के गाँव में प्रवेश करते ही ग्रामीण एक दूसरे को सुचना देने लगे और एकत्रित होकर हाथी को गाँव से भगाने की प्रयास करने लगे। लेकिन वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के पास न तो पटाखें उपलब्ध कराया गया है और न ही तेज रोशनीवाली टॉर्च लाईट। इसी कारण हाथी भगाने को लेकर ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
ग्रामीणों ने यह सुचना चाण्डिल वन विभाग को दी
इसी क्रम में भूखे हाथी अपना भोजन तलाशने के लिए उक्त पलाशडीह गाँव के श्याम साधु के दो घर तथा रबी महतो की एक घर को चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घर को क्षति पहुंचाते देखकर घर में रह रहे सभी लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाया। भारी मशक्कत के बाद हाथी को गाँव से भगाया गया। घटना रविवार की बीती रात करीब दो बजे की बताया जा रहा है। बताया गया कि ग्रामीणों ने यह सुचना चाण्डिल वन विभाग को दी है।
चाण्डिल वन क्षेत्र पदाधिकारी से समाधान की मांग
जंगली हाथियों के आतंक से चाण्डिल क्षेत्र के कई इलाके में लोग आतंकित है, ग्रामीणों की यह समस्या को गंभीरता से लेकर चाण्डिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को स्थायी समाधान की दिशा में ठोस पहल करना चाहिए ताकि लोग हाथियों से भयमुक्त होकर अपनी गाँव मे सामान्य जीवन जी सके।