
सरायकेला: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में संगठन के कार्यों को सशक्त करने के कई बड़े निर्णय लिए गए. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक दशरथ गागराई की विशेष उपस्थिति रही. दोनों जनप्रतिनिधियों ने सोसाइटी की संरचना, सदस्यता और आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर गहरी रुचि दिखाई.
बैठक के दौरान यह साफ हुआ कि जिला प्रशासन रेड क्रॉस की पहुंच और कार्यक्षमता को गाँव-गाँव तक ले जाने के लिए ठोस योजना बना चुका है. उपायुक्त ने सदस्यता बढ़ाने, संचालन में पारदर्शिता लाने और हर स्तर पर जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. वहीं विधायक गागराई ने रेड क्रॉस को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा कर संगठन के कार्यों में सहयोग बढ़ाने की पहल की.
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में रेड क्रॉस के लिए स्थायी कार्यालय की स्थापना, आदित्यपुर आइडा क्षेत्र में कैंप कार्यालय को पुनः सक्रिय करना, सभी शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, मॉक ड्रिल, CSR बैठकों में सहभागिता, और रेड क्रॉस की भूमिका के साथ जिला आपदा योजना तैयार करना शामिल है.
जूनियर और यूथ रेड क्रॉस इकाइयों की स्थापना भी तय हुई. इसके अलावा एक समर्पित व्हाट्सएप समूह बनाने की योजना बनाई गई, ताकि आपात स्थिति में तेज और समन्वित कार्रवाई हो सके. औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मॉक ड्रिल की योजना को भी हरी झंडी दी गई.
बैठक में आर. के. सिन्हा, ओम प्रकाश, विश्वनाथ पाढ़ीहारी, संतोष कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, मनोज चौधरी, सुमित चौधरी, राघव कुमार, स्वेता कुमारी, गौर महतो और सचिव दया शंकर मिश्रा समेत कई सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, खड़ी बस बनी हादसे की वजह