
सरायकेला: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रभावी संचालन को लेकर उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित सामान्य सभागार में आयोजित इस बैठक में अभियान की कार्य योजना, संभावित चुनौतियों तथा जनजागरूकता के लिए रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई।
जिला वीबीडी सलाहकार तनुस्मिता नायक ने पीपीटी के माध्यम से जिले में फाइलेरिया की वर्तमान स्थिति और अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उपायुक्त ने अभियान को सामूहिक उत्तरदायित्व बताते हुए सभी विभागों से परस्पर समन्वय, रणनीतिक तैयारी और जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान शुरू होने से पूर्व सभी दवा प्रशासकों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए और आवश्यक संसाधनों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो। रिफ्यूजल क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक सहयोग से 100 प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
डीआरसीएचओ सह डीवीबीडीओ डॉ. भागन हेम्ब्रम ने जानकारी दी कि इस बार 3504 प्रशिक्षित दवा प्रशासकों के जरिये जिले के 11,81,856 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। इसके लिए 1752 दवा वितरण बूथ बनाए गए हैं और घर-घर जाकर दवा देने की भी व्यवस्था की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
10 अगस्त: सभी बूथों पर दवा खिलाई जाएगी
11 से 25 अगस्त: घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को दवा दी जाएगी
जिले के 69 उच्च जोखिम वाले गांवों में 100 प्रतिशत आबादी को दवा देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।
बैठक के पश्चात उपायुक्त नितीश कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ. सी.पी. सिंह ने एमडीए-आईडीए अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आगामी दिनों में प्रत्येक प्रखंड में तीन दिन तक भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव और दवा सेवन की महत्ता के प्रति जागरूक करेगा।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अभियान की सतत निगरानी, मीडिया और संगठनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार, तथा जनता को फाइलेरिया रोकथाम के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु ठोस पहल करने को कहा। साथ ही सभी कर्मियों से समर्पण, जवाबदेही और मानवता की भावना से काम करने की अपील की गई।
इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, सिविल सर्जन डॉ. सी.पी. सिंह, सभी बीडीओ, बीएमओ सहित जिला और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी – आयोजन स्थल तय, तैयारियों को लेकर सौंपे गए जिम्मे