
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड पंचायत अंतर्गत मुंडाटांड गांव में लगातार बारिश ने एक गरीब परिवार को बेघर कर दिया. यहां रहने वाले भागीरथ महतो का मिट्टी का बना घर पूरी तरह ढह गया, जिससे उनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है.
भागीरथ महतो ने बताया कि वह अपनी बुजुर्ग बीमार मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ तंबू के नीचे किसी तरह जीवन बिता रहे हैं. मिट्टी का घर गिरने से उनके पास सिर छुपाने की भी जगह नहीं बची है. तेज हवाओं और बरसात के बीच यह तंबू उनका एकमात्र सहारा बना हुआ है.
इस कठिन परिस्थिति में भागीरथ महतो ने सरकारी सहायता की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनके पास न तो घर मरम्मत के लिए पैसे हैं और न ही कोई सुरक्षित विकल्प. वे प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: बाजार में सब्जियों की कीमतें छू रहीं आसमान, किसान और उपभोक्ता दोनों परेशान