
सरायकेला: नीमडीह थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग, अंचल कार्यालय और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सिंदूरपुर, बांदू, हेबेन समेत आसपास के इलाकों में अचानक निरीक्षण अभियान चलाया. यह कार्रवाई उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई थी, जिसका नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति कर रहे थे.
निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध खनन या खनिजों की अनाधिकृत ढुलाई जैसी गतिविधियां सामने नहीं आईं. टीम ने विभिन्न स्थलों की भौतिक स्थिति का आकलन किया और संभावित खनन गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर तथ्य जुटाए.
इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे ग्राम प्रधान, मुखिया आदि भी उपस्थित रहे. उन्होंने प्रशासनिक टीम को जरूरी जानकारी दी और निरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई.
जांच टीम ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को रोकने के लिए क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से सतत निरीक्षण जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: स्वर्णरेखा-खरकई उफान पर – नदियों के रौद्र रूप से डरे घाटवासी, प्रशासन अलर्ट