सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी जा रहे एक कर्मचारी को तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार कर्मचारी हाइवा के नीचे फंस गया और उसकी मोटरसाइकिल भी दब गई।
हादसे के बाद कर्मचारी करीब आधे घंटे तक हाईवे के नीचे दबा रहा। आसपास और स्थानीय लोग उसे निकालने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को निकालने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक हाईवे के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला जा सका था। पुलिस ने हाईवे पर राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: NHAI द्वारा नाला खुदाई के दौरान मुख्य पाइप लाइन फटा, 5000 घरों में जलापूर्ति ठप