
जादूगोड़ा: ब्रह्मर्षि महिला समिति द्वारा आगामी 3 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले सावन मेला की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई. यह बैठक यूसीइल कॉलोनी स्थित सी-टाइप क्वार्टर में आर. एन. विद्यार्थी के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की पूर्व शिक्षिका और समिति की अध्यक्षा नूतन राय ने की.
बैठक में सावन मेले की रूपरेखा तय की गई. नूतन राय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से की जाएगी. इसके बाद महिला प्रतिभागियों के लिए कई रंगारंग प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें कैटवॉक, सिंगल नृत्य, म्यूजिकल चेयर, श्रृंगार और गीत गायन शामिल हैं.
कार्यक्रम से पूर्व सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. आयोजन सामुदायिक केंद्र जादूगोड़ा में शाम 3 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगा.
इस आयोजन में जादूगोड़ा, नरवापहाड़, सुंदरनगर और तूरामडीह सहित आसपास के क्षेत्रों की ब्रह्मर्षि समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूसीइल के वरीय अधिकारी प्रभास रंजन की पत्नी पुनीता देवी होंगी.
कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा. आयोजन समिति में चित्र रेखा सिंह, पूनम सिंह, निधि विद्यार्थी समेत अन्य महिलाओं ने भाग लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुलसी भवन में साहित्यिक प्रतिभाओं का जलवा, माधुरी और नित्या को मिला पहला स्थान