
गुवा: डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा के भवन और शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को सीटू यूनियन के कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दल का नेतृत्व सीटू यूनियन के अध्यक्ष रमेश गोप ने किया, जबकि विद्यालय की प्राचार्या माधवी पांडेय भी इस अवसर पर मौजूद थीं।
निरीक्षण के दौरान तीन वर्ष पूर्व घटित उस दुर्घटना की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जिसमें फॉल्स सीलिंग गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल हुए थे। यूनियन प्रतिनिधियों ने शिक्षकों की कमी, भवन की जर्जर स्थिति और छात्रों को हो रही असुविधाओं की भी समीक्षा की।
अध्यक्ष रमेश गोप ने कहा कि यूनियन सेल प्रबंधन से मांग करेगी कि भवन की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही, पूर्व में स्वीकृत चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की प्रक्रिया को भी अविलंब शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई।
निरीक्षण के क्रम में पूर्व प्राचार्या उषा राय की कार्यशैली पर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। रमेश गोप ने आरोप लगाया कि उषा राय अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहती थीं और छात्रों से नाली की सफाई तक करवाई जाती थी, जो बच्चों की गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने इस व्यवहार को “दुखद और अनुशासनहीन” बताया और प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
वर्तमान प्राचार्या माधवी पांडेय से अध्यक्ष रमेश गोप ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए त्वरित और प्रभावशाली कदम उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रशासन को बच्चों की समस्याओं और कक्षा की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से देनी चाहिए, ताकि समाधान तत्काल निकाला जा सके।
निरीक्षण के दौरान एम.के. पाणीग्राही, भूलन राय, राकेश कुमार, ललन राय, भोल भट्टाचार्य, अविल कुमार, मनोज कुमार गोप सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: फरार नक्सलियों के खिलाफ जारी हुआ इस्तेहार, अब जल्द होगी गिरफ्तारी