जमशेदपुर: जमशेदपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस (बिष्टुपुर, जुबली पार्क गेट के पास) में 29 और 30 नवंबर को वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2025’ का 18वां संस्करण आयोजित होगा। दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस महोत्सव में कुल 22 लघु फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनकी अवधि 3 से 29 मिनट के बीच होगी।
इस बार प्रदर्शित फिल्मों में हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और साइलेंट फिल्म शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत साइलेंट फिल्म ‘साइलेंट फिल्म फेट’ (निर्देशक- तथागत चौधरी) से होगी। साथ ही झारखंड के 25 साल पूरे होने के अवसर पर निर्देशक विवेक उपाध्याय की डॉक्यूमेंट्री ‘झारखंड इलेक्शन’ की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
जमशेदपुर के छात्रों और स्थानीय फिल्म निर्माताओं की फिल्में भी महोत्सव में दिखाई जाएंगी। जैन कॉलेज के छात्र आदित्य सिन्हा की हिंदी फिल्म भी इस दौरान प्रस्तुत होगी। सभी फिल्मों के निर्देशक भी महोत्सव में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रोनाल्ड डी’कोस्टा और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका पूर्वी घोष उपस्थित रहेंगी।
सेंटर फॉर एक्सीलेंस और टेक 5 कम्यूनिकेशंस, कोलकाता द्वारा आयोजित यह महोत्सव झारखंड के उभरते फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। तथागत भट्टाचार्य ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य फिल्म प्रेमियों को सामाजिक मुद्दों और रचनात्मक विषयों पर आधारित फिल्में दिखाना है।
शॉर्ट्स फेस्टिवल 2008 में शुरू हुआ था और अब यह जमशेदपुर का सबसे लंबे समय तक चलने वाला लघु फिल्म महोत्सव बन चुका है। इस महोत्सव का समर्थन टाटा स्टील करता है। दोनों दिन कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सेन करेंगे।
इस वर्ष जमशेदपुर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की फिल्में चयनित हुई हैं। प्रथम दिन 11 और दूसरे दिन 11 फिल्में दिखाई जाएंगी। फेस्टिवल में पेशेवर निर्देशकों और स्थानीय प्रतिभाओं के माध्यम से सामाजिक और रचनात्मक मुद्दों को पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: आदित्यपुर में चेन छीनने वाले पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद