
गम्हरिया: गम्हरिया स्थित टायो गेट सरना उमूल परिसर में संताली भाषा के फिल्म कलाकारों का आत्मीय अभिनंदन किया गया. खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति के महासचिव उदय मार्डी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संताली फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों का जुटान हुआ.
परंपरा और पहचान की बात करतीं गंगारानी थापा
समारोह में संताली फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता गंगारानी थापा, अभिनेता सुरेंद्र, और खलनायक की भूमिका निभाने वाले जॉय मुर्मू सहित अन्य कलाकारों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया. इस अवसर पर थापा ने कहा कि —
“आज के आधुनिक युग में हमारे समाज के युवा अपनी भाषा और संस्कृति से दूर हो रहे हैं. यदि हम अभी भी जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले समय में हमारी सांस्कृतिक धरोहर केवल पुस्तकों तक सिमटकर रह जाएगी.”
सांस्कृतिक चेतना का मंच बना सरना उमूल
इस कार्यक्रम में गोरखा हांसदा, बुद्धेश्वर मार्डी, अनिल सोरेन, चैतन मुर्मू समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में यह बात दोहराई कि संताली भाषा और संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए सिनेमा एक सशक्त माध्यम बन सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमीन से लेकर राशन कार्ड तक, हर समस्या पर खुला समाधान का द्वार