
धनबाद: धनबाद जिले के बलियापुर स्थित राजकीय उत्पाद गोदाम से 802 शराब की बोतलें गायब होने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है. लेकिन जो सफाई उत्पाद विभाग ने दी, उसने पूरे प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. विभाग का दावा है कि ये शराब चूहों ने पी ली है.
यह गोदाम उन बोतलों को रखने के लिए उपयोग में लाया गया था, जो अवैध रूप से जब्त की गई थीं. हाल ही में जब अधिकारियों ने स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया, तो पाया कि सैकड़ों बोतलें गायब हैं. जांच में विभागीय टीम ने रिपोर्ट दी कि गोदाम में भारी संख्या में चूहों का आतंक है, जिन्होंने बोतलें कुतर दीं और उसमें भरी शराब पी गए.
क्या शराब चोरी को ‘चूहों’ के हवाले कर पल्ला झाड़ रहा है विभाग?
विशेषज्ञों और स्थानीय नागरिकों ने विभाग के इस तर्क पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं:
- क्या कोई चूहा इतनी मात्रा में शराब पी सकता है?
- क्या बोतलें केवल कुतरी गई हैं या सुनियोजित चोरी की गई है?
- क्या यह मामला गोदाम प्रबंधन में गहरी लापरवाही का संकेत नहीं देता?
जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई के संकेत
धनबाद के जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रशासन ने साफ किया है कि यदि लापरवाही साबित होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, सभी गोदामों की सुरक्षा बढ़ाने, स्वच्छता की नियमित निगरानी, और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना बनाई जा रही है.
इस घटना ने न केवल उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं, बल्कि यह भी दर्शाया कि कानूनी रूप से जब्त वस्तुओं के रखरखाव में किस हद तक लापरवाही हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: BHEL में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, दयाल सिटी निवासी निवासी रौशन झा गिरफ्तार