
बाहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में एक जंगली हाथी आ घुसा है. वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया है. वहीं विभाग की ओर से ग्रामीणों को मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए मना किया गया है. जंगल में लकड़ी और पत्ते बीनने नहीं जाने के लिए बोला गया है. विभाग ने बोला कि हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग ना करें. जंगली हाथी के आगमन पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : झारखंड कांग्रेस में भाजपा की “बी टीम” सक्रिय, ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई : के राजू