
गुवा: गुवा में सेल के ठेका कर्मियों और ड्राइवरों के अपग्रेडेशन को लेकर सशक्त संयुक्त मोर्चा ने बैठक की. इसमें लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय पर गहरी चिंता जताई गई. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से अस्थाई कार्य कर रहे कई ठेका कर्मियों का अब तक अपग्रेडेशन नहीं हुआ है. ड्राइवरों के साथ भी यही स्थिति है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेल प्रबंधन लगातार अनियमितता कर रहा है, जिससे मोर्चा के भीतर आक्रोश है.
मोर्चा ने चेताया है कि एक-दो दिन के भीतर सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर जवाब मांगा जाएगा.
यदि ठोस पहल नहीं हुई, तो सेल जनरल ऑफिस के सामने आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके बाद मामला ईएलसी कार्यालय, चाईबासा तक ले जाया जाएगा.
इस बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन, बीएमएस, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ और सीटू यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें हेमराज सोनार, समीर पाठक, मुकेश लाल, लक्ष्मी नारायण पात्रों, राकेश सुंडी, वूलन राय चौधरी, मनोज गोप और विशाल घोघरा शामिल थे. साथ ही बड़ी संख्या में ठेका कर्मी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: भारत बंद के बाद सीमावर्ती जंगलों में फिर गूंजे धमाके, रेल पटरी उड़ाने की कोशिश