
मुरी/सिल्ली: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत सिल्ली प्रखंड के बसरुली पंचायत स्थित मोदीडीह गाँव में नव-निर्मित विकास भवन का लोकार्पण किया. इस विशेष अवसर पर हिंडाल्को के बिजनेस हेड सौरभ खेडेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया.
अपने संबोधन में खेडेकर ने कहा कि यह भवन आगामी समय में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा. यह पहल गाँव के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने बताया कि हिंडाल्को कंपनी गाँव के समग्र विकास हेतु लगातार प्रयासरत है.
स्वरोजगार को मिलेगा नया आधार
कार्यक्रम के दौरान खेडेकर ने गाँव में संचालित बांस आधारित परियोजना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद करते हुए बताया कि कंपनी स्वरोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध है.
इस कार्यक्रम में हिंडाल्को के मुख्य निर्माण अधिकारी एन. एन. रॉय, क्लस्टर HR हेड शिशिर मिश्रा, प्लांट हेड संदीप पाटिल और HR हेड अरुण राय सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
बसरुली पंचायत के मुखिया ललु राम उरांव ने हिंडाल्को का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के सामाजिक प्रयासों से गाँव में बदलाव की लहर आई है. ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है और विकास की दिशा अब स्पष्ट दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: बकाया रकम मांगने पर युवक पर भुजाली से हमला, लेन-देन में बढ़े विवाद ने लिया हिंसक रूप